पुलिस की गिरफ्त में आए सट्टेबाज की टी शर्ट पर जो लिखा था, उसे पढ़कर आप हंसी नहीं रोक पाएंगे

कहते हैं कि लिखी हुई बात को मिटाया या बदला जा सकता है लेकिन कई बार लिखी हुई बात सच साबित हो जाती है. ऐसा ही हुआ है मुजफ्फरनगर में एक अपराधी के साथ. दरअसल मुजफ्फरनगर में पुलिस ने एक सूरज नाम के अपराधी को गिरफ्तार किया है. दिलचस्प यह है कि जब उसे गिरफ्तार किया गया तो उसने जो टी शर्ट पहनी थी उसपर लिखा था ''सही पकड़े हैं''


 


मुजफ्फरनगर पुलिस के मुताबिक सूरज नामर इस अपराधी पर सट्टेबाजी का आरोप है. यह तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है.



Featured Post

आग से राख टाटा के सपने,, कहानी दर्द,, कहानी गोपाल की

वैसे तो आप अगर अपने विकराल रूप पर आ जाए तो सब कुछ बर्बाद कर देती है। लेकिन वह खुद नहीं करती किसी न किसी कारण से या किसी की लापरवाही से वह अ...