अंधेरा कायम है, इंदौर का गौरव "क्रिस्टल आईटी पार्क" क्षेत्र डूबा रहता है अंधेरे में,

इंदौर का गौरव प्रदेश का पहला आईटी पार्क "क्रिस्टल आईटी पार्क" और"अतुल्य आईटी पार्क" जो कि हर सरकार में रुचि का केंद्र रहे है. लेकिन वहीं क्षेत्र आज लापरवाही की भेट चढ़ा हुआ है !नगर सरकार के हर वर्ष स्ट्रीट लाइट और उसके मेंटेनेंस पर लाखों - करोड़ों रुपये खर्च होने के बावजूद शहर के मुख्य आईटी हब "क्रिस्टल आईटी पार्क" से देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार तक पूरेे रोड पर स्ट्रीट लाइट कम होने और जो है वह भी बंद रहने के कारण अंधेरा छाए रहता हैं। 


सडक़ पर रहता है अधिक दबाव,अंधेरे में डूबी देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के सामने की सड़क
शहर की यह मुख्य सड़क लापरवाही की शिकार है! इस वजह से लोगों को भंवरकुआ से निकलते ही परेशानी का सामना करना पड़ता है!
आए दिन रात में अंधेरे की वजह से इस रोड पर दुर्घटनाएं हो जाती हैं! गौर करने वाली बात यह है, की इस रोड पर सबसे ज्यादा छात्र लड़के, लड़कियो का पैदल आना जाना लगा रहता है!


अतुल्य आईटी पार्क के सामने पसरा अंधेरासरकार का भावी प्रोजेक्ट और प्रदेश का पहला आईटी पार्क होने के बाद भी इस क्षेत्र में स्ट्रीट लाइट बंद रहती है, जिससे यहां अंधेरा कायम रहता है !
हालाकि भवरकुआ से खंडवा रोड तक स्ट्रीट
लाइटे लगी जरूर हैं। लेकिन इनमें से भी अधिकतर खंभों पर लगी लाइट शोभा की वस्तु बनी हुई हैं।


Featured Post

आग से राख टाटा के सपने,, कहानी दर्द,, कहानी गोपाल की

वैसे तो आप अगर अपने विकराल रूप पर आ जाए तो सब कुछ बर्बाद कर देती है। लेकिन वह खुद नहीं करती किसी न किसी कारण से या किसी की लापरवाही से वह अ...