शौर्य ध्वज/ शौर्य ध्वज / इंदौर 12 जनवरी को इंदौर में CAA नागरिकता संशोधन बिल के समर्थन में उमड़ा जनसैलाब दशहरा मैदान पर आयोजित जनसभा में लाखों की तादाद में लोग पहुंचे भीड़ इतनी थी कि
इंदौर का दशहरा मैदान भी छोटा पड़ गया मैदान के अंदर ओर बाहर जोशीले युवाओं की टोलियां ही टोलियां नजर आ रही थी!जो युवा बहार थे वह देशभक्ति के नारो के साथ मैदान के अंदर आने की जुगत कर रहे थे,
लेकिन मैदान के अंदर भी जोश हाई था! क्या युवा क्या बूढ़े बच्चे महिलाएं सभी देशभक्ति गानों पर थिरक रहे थे! CAA के समर्थन में जोरदार नारे लगाए जा रहे थे! दशहरे मैदान के इतिहास में शायद दूसरी बार ही ऐसी भीड़ एकत्र हुई थी!
पिछली बार ऐसा जनसैलाब तब देखने को मिला था, जब भाजपा विधायक लक्ष्मण सिंह गौड़ का आकस्मिक निधन हो गया था,उनकी अंतिम यात्रा में जन सैलाब से सड़के भरी पड़ी थी उस दिन माहौल गमगीन था, सब की जबान पर लखन दादा अमर रहे के नारे थे ,लेकिन आज माहौल पूरी तरह देश भक्ति मय है !
मैदान के अंदर कुछ परिवार स्वयं सेवा दे रहे थे! पानी के स्टाल थे! फिर भी पानी की सेवा दे रहे थे कोई बिस्कुट बांट रहा था तो कोई लड्डू बांट रहा था!
मानो 26 जनवरी 15 अगस्त आज ही था! भीड़ थी मगर संयमित थी, नेता जनता के बीच में आम लोगों की तरह घूम रहे थे! क्या आम क्या खास सब एक नजर आ रहे थे! स्टेज से राष्ट्रभक्ति के गाने निरंतर जारी थे!
बीच बीच में CAA के समर्थन में नारे भी लगाए जा रहे थे! वहां पहुंचे लोगों के चेहरों से ऐसा प्रतीत हो रहा था कि जैसे उन्हें बड़े गर्व की अनुभूति हो रही हो !
युवा बड़े जोश नारे लगा रहे थे "देख लो गौर से हम हैं इंदौर से"थोड़ी थोड़ी देर में CAA , मोदी और शाह के नारों से पूरा मैदान गूंज उठता था!
इस अनुशासित जनसैलाब ने बड़े जोश से राष्ट्रगान गाया और फिर अपने गंतव्य की ओर निकल पड़े इंदौर के इतिहास में CAA के समर्थन में यह जनसैलाब हमेशा संयम और अनुशासन के लिए याद किया जाएगा!