[शौर्य ध्वज] 🌳: अजय देवगन, काजोल स्टारर फिल्म तानाजी: द अनसंग वॉरियर को हाल ही में योगी सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश में टैक्स फ्री कर दिया गया था। ऐसे में अब फिल्म को हरियाणा में भी टैक्स फ्री कर दिया गया है। वहीं महाराष्ट्र में महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता it देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को पत्र इस मामले में पत्र लिखा है।Photo social media
दरअसल देवेंद्र फडणवीस ने उद्धव ठाकरे को पत्र लिखकर अजय देवगन की फिल्म 'तानाजी-द अनसंग वॉरियर' को टैक्स फ्री करने की मांग की है। वहीं बालासाहेब ने इस मामले पर कहा है कि कैबिनेट मीटिंग में तानाजी को टैक्स फ्री करने का फैसला कर लिया गया है।
जल्दी ही सीएम उद्धव ठाकरे इसका एलान कर देंगे। इसके साथ ही फिल्म को हाल ही में उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार ने टैक्स फ्री घोषित कर दिया था। अजय देवगन ने सोशल मीडिया पर योगी आदित्यनाथ को इसके लिए शुक्रिया भी कहा था।
फिल्म 'तानाजी-द अनसंग वॉरियर' के साथ ही 10 जनवरी को दीपिका पादुकोण की फिल्म छपाक रिलीज हुई थी।
तानाजी जहां यूपी और हरियाणा में टैक्स फ्री हुई है तो वहीं दीपिका की छपाक अब तक तीन राज्यों में टैक्स फ्री की जा चुकी है, जिनमें मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान शामिल हैं।
बता दें कि कुछ वक्त पहले ही दीपिका पादुकोण जेएनयू गईं थीं। जिसके बाद से वो सुर्खियों में आ गईं थीं। दीपिका के साथ ही साथ छपाक को भी ट्रोल और बायकॉट किया जाने की बात सोशल मीडिया पर ट्रेंड हो रही थीं। एक तरफ जहां कई कांग्रेस नेता दीपिका के समर्थन में आकर फिल्म की मुफ्त टिकट बांट रहे थे तो वहीं भाजपा के कई नेता तानाजी के समर्थन में आ गए थे।
गौरतलब है कि फिल्म 'तानाजी-द अनसंग वॉरियर' ने अभी तक कुल 100करोड़ रुपये की कमाई की है तो वहीं छपाक ने अभी तक 23.92 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। बता दें कि दोनों फिल्मों के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन का एक बड़ा अंतर दोनों फिल्मों को मिली स्कीन्स भी है।