शौर्य ध्वज🌳
क्या गिरफ्तारी के बयानों से घबरा गए थे ! या बुलडोजर की रफ्तार से प्रदेश की जनता समझ ही नहीं पा रही इस केमिस्ट्री के मायने ...लगाए जा रहे अलग-अलग कयासPhoto social media एक ओर प्रदेश के गृहमंत्री बाला बच्चन कह चुके है , भू माफिया और अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई अभी बंद नहीं हुई है ! जिस रफ्तार से मध्य प्रदेश सरकार का बुलडोजर चल रहा है! अच्छे-अच्छे रसूखदारो के होश उड़ चुके है !
ऐसे में कैलाश जी का यह कहना कि हमारे प्रदेश में सरकार सौजन्य से चलती है,ऐसा लगता है मानो जैसे वह कमलनाथ सरकार को सौजन्य की दुहाई दे रहे हो
की भैया हमने तो सरकार सौजन्य से चलाइए है आप भी सौजन्य से चलाओ.... बात नहीं बनती देख इंदौर के एक कार्यक्रम में प्रदेश के आघोसित सुपर सीएम दिग्विजय सिंह के साथ मालवी पगड़ी की केमिस्ट्री बिठाना...
और यह कहना की हमारे प्रदेश की विशेषता है कि भले ही राजनीतिक विचारधारा अलग अलग है, लेकिन दूसरी पार्टी के नेताओं से व्यक्तिगत संबंध अच्छे रहते हैं!
लेकिन राजनीति के मंझे खिलाड़ी दिग्विजय सिर्फ मुस्कुराते रहे, उनका व्यवहार एक दम सदा हुआ और नपा तुला था,मानो जैसे कह रहे हो की प्यासा कुएं के पास आया है,
बार बार केलाश जी के इस प्रकार के बयानों से कयास लगाए जा रहे है! कहीं यह कुनबा बचाने की केमिस्ट्री तो नहीं है!
कैलाश जी का दिग्विजय के गले पड़ना ऐसा ही था जैसे मोदी जी के गले संसद में राहुल गांधी पड़े थे ! वैसे जनता को ना ओ रास आया था ना यह रास आया !
कयास तो यह है की आखिर कैलाश जी अपने बयानों से प्रदेश की जनता को क्या संदेश देना चाहते है ! क्या जनता के हित की मैदानी लड़ाई छोड़ सिर्फ कुनबा बचाओ केमिस्ट्री के लिए पूरे प्रदेश को सौजन्य की भेट चढ़ा रहे हैं क्या ?
या उस बुलडोजर को रोकने की केमिस्ट्री है! जिसकी नजरें दो नंबर के अलावा पूरे प्रदेश के भू माफियो पर पेनी है, कैलाश जी के बार-बार एक तरफा बयान से यह केमिस्ट्री सौजन्य की कम कुनबा बचाने की ज्यादा लग रही है !