फिल्म के प्रचार में सोशल मीडिया पर दिन रात एक करते जनता के सेवक: मंडला कलेक्टर जगदीश चंद्र जटिया

[शौर्य ध्वज] 🌳 मंडला कलेक्टर जगदीश जटिया ने अपनी फेसबुक (facebook) वॉल पर लिखा "तुम चाहे जितनी घृणा करो...हम देखेंगे छपाक. इस पोस्ट पर कई कमेंट आए....


बेखौफ है, क्योंकि कृपा पात्र हैं!


मध्यप्रदेश में सरकारी पदों पर बैठे कलेक्टर लेवल के उच्च अधिकारी जनता की समस्याएं सुनने की बजाएं फिल्मों में व्यस्त हैं! व्यस्तता का आलम तो यह है कि रात हो या दिन सोशल मीडिया पर फिल्मों का प्रचार करने मैं भी गुरेज नहीं है ! जैसे फिल्म में इन्हीं का पैसा लगा है! ऐसे एक कलेक्टर है मंडला जिले के जगदीश चंद्र जटिया इनके जिले में क्षेत्र की जनता सैकड़ों समस्या से जूझ रही है , लेकिन फिल्मों के शौकीन साहब सोशल मीडिया पर व्यस्त हैं! और छपाक फिल्म की खूबियां बता रहे हैं! क्षेत्र की असल समस्याओं को छोड़ फिल्म के अंदर समस्याएं ढूंढ रहे हैं!


सार्वजनिक जीवन की मर्यादाओं को ताक पर रख अपनी व्यक्तिगत राय सोशल मीडिया के जरिए लोगों पर थोप रहे हैं!


जनता त्रस्त अफसर छपाक में मस्त


लेकिन बेचारी जनता जाए तो जाए कहां साहब तो फिल्मी ज्ञान बांट रहे हैं! और फिल्म भी वह  जिसके प्रचार के लिए JNU के कैंपस में दीपिका पादुकोण भारत तेरे टुकड़े होंगे हजार की मानसिकता वाले देशद्रोह के आरोपी कन्हैया कुमार के साथ खड़ी होती है !



ऐसी फिल्म का प्रचार मध्य प्रदेश के मंडला जिले के कलेक्टर जगदीश चंद्र जटिया सोशल मीडिया पर कर रहे हैं ! सोचो जरा किस मानसिकता के साथ प्रदेश आगे बढ़ रहा है! ऐसे अधिकारी कितना न्याय कर पाते होगे अपने पद के साथ और अधिकारियों के ऐसे व्यवहार से भविष्य में प्रदेश के सामने क्या क्या चुनौतियों होगी यह तो सरकार को सोचता ही चाहिए!


जागो सरकार जागो


मंडला कलेक्टर जगदीश जटिया भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी हैं। ऐसे में उनका फर्ज बनता है कि संसद के द्वारा संवैधानिक तरीके से लागू किए कानून का पालन करवाए। वह सरकारी पद पर रहते हुए उस कानून का विरोध नहीं कर सकते हैं। अगर विरोध करते हैं तो सीधे तौर पर सर्विस कोड का उल्लंघन माना जाएगा। मंडला कलेक्टर ने फिलहाल अपना अकाउंट डिलीट कर दिया है। लेकिन आने वाले दिनों में उन पर कार्रवाई हो सकती है!


 


Featured Post

आग से राख टाटा के सपने,, कहानी दर्द,, कहानी गोपाल की

वैसे तो आप अगर अपने विकराल रूप पर आ जाए तो सब कुछ बर्बाद कर देती है। लेकिन वह खुद नहीं करती किसी न किसी कारण से या किसी की लापरवाही से वह अ...