इंदौर नप्र/ बड़वाली चौकी, गफूर खा की बजरिया के दुकानदार द्वारा महिला, दंपत्ति के साथ बर्बरता,बता दे की महिला मनीषा गोस्वामी ने बड़वाली चौकी गफूर खा की बजरिया के "वीटू फैशन" से लहंगा खरीदा था! दुकानदार ने जिसे बदलने का एक हफ्ते का समय दिया था!
शेख अहमद की दुकान से लहंगा खरीदना पड़ा महंगा !
लेकिन महिला अपने पति के साथ जब उसे बदलवाने गई ! तो आरोपी ने लहंगा वापस करने से मना कर दिया, और गाली गलौज करते हुए लहंगे को दुकान से बाहर फेंक दिया, जिस पर महिला के पति ब्रजेश ने सही बर्ताव करने को कहा तो दुकान संचालक और उसके साथियों ने बृजेश के साथ बर्बरता पूर्वक मारपीट शुरू कर दी, पति को मार मार कर सड़क पर गिरा दिया महिला के बीच-बचाव करने पर तो आरोपियों ने महिला की साड़ी खींच कर झुमा झटकी की जिस से महिला घबरा गई ! वह तो समय पर लोगों ने पुलिस को सूचना कर दी ,लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपियों को मारपीट से रोका तो वे पुलिस से भी बहस करने लगे,
आरोपियों ने दंपति से कहा की पुलिस नहीं आती तो वे उन्हें जान से मार देते हैं,
पुलिस ने जैसे-तैसे दंपत्ति को बचाया , सदर बाजार थाना पुलिस ने मनीषा पति बृजेश गोस्वामी निवासी देवास नाका की शिकायत पर आरोपी शेख अहमद, अल्ताफ सिद्दीकी, फरहीन बी, और एक अन्य के विरुद्ध केस दर्ज किया है! साभार #एनडी