CAA के विरुद्ध चल रहे प्रदर्शन में शामिल हुए, /शायर राहत इंदौरी

इंदौर/नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के विरुद्ध इंदौर के बड़वाली चौकी पर पिछले 25 दिनों से दिल्ली के शाहीन बाग की तरह चल रहे विरोध प्रदर्शन में गुरुवार रात मशहूर शायर राहत इंदौरी भी विरोध स्वरूप पहुंचे। आंदोलनकारियों को संबोधित करते हुए राहत ने कहा कि कोई भी शरीफ आदमी इस कानून से इत्तेफाकनहीं रखता। पीएम मोदी के संसद में एनआरसी पर दिए उद्बोधन पर वे बोले कि हमें तो यही पता नहीं है कि हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं या अमित शाह।


Featured Post

आग से राख टाटा के सपने,, कहानी दर्द,, कहानी गोपाल की

वैसे तो आप अगर अपने विकराल रूप पर आ जाए तो सब कुछ बर्बाद कर देती है। लेकिन वह खुद नहीं करती किसी न किसी कारण से या किसी की लापरवाही से वह अ...