एजेंसी उत्तर प्रदेश कन्नौज/आप सोच रहे होंगे कि भला भगवान श्री राम के नारा लगाने से किसे क्या समस्या हो सकती, लेकिन इस देश में ऐसे भी कुछ लोग हैं जिन्हें भगवान श्रीराम के नारे से परेशानी है! उत्तर प्रदेश के कन्नौज में शनिवार को समाजवादी पार्टी का महिला सम्मेलन हुआ. इस सम्मेलन में पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव के भाषण के दौरान हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. अखिलेश यादव जब भाषण दे रहे थे तभी एक व्यक्ति मंच के पास पहुंचा और "भगवान श्रीराम'की जय के नारे लगाने लगा.
यह देखकर अखिलेश यादव पुलिस पर उखड़ पड़े.उनको श्रीराम के नारे के इतने बुरे लगे की अखिलेश यादव ने वहां मौजूद पुलिस अधिकारी को डांट लगा दी और पूछा कि वो आदमी आपके होते मंच तक पहुंचा कैसे. उन्होंने तालग्राम इंस्पेक्टर राजा दिनेश सिंह को फटकार लगाई.
इधर, समाजवादी पार्टी के नेता कार्यकर्ताओं ने जय श्री राम के नारे लगाने वाले व्यक्ति को बीजेपी का बताकर बुरी तरह पिटाई भी कर दी.