मुंबई एजेंसी. मनसे प्रमुख राज ठाकरे के तीखे तेवर,, ताकत किसे दिखा रहे हो......मुंबई. महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे नागरिकता संशोधन बिल CAA के समर्थन में पूरी तरह आक्रमक नजर आए, आजाद मैदान पर जंगी प्रदर्शन, कहा ताकत किसे दिखा रहे हो,,,
मनसे प्रमुख राज ठाकरे के करीब 2 लाख लोगो के साथ निकाला हिंदू जिमखाना से आजाद मैदान तक मेगा मार्च विशाल जनसभा को संबोधित किया!
हाइलाइट्स:
• मुंबई के आजाद मैदान में मनसे प्रमुख राज ठाकरे का जंगी प्रदर्शन, कर रैली को संबोधित
• रैली में समर्थकों के बीच राज ने कहा मुझे यह नहीं समझ आता कि सीएए का विरोध करने वाले मुसलमान ऐसा क्यों कर रहे!
• विरोधी मुस्लिमों से राज ने पूछा- आप लोग किसे अपनी ताकत दिखा रहे हो ?
" राज ठाकरे के आजाद मैदान मार्च ने महाराष्ट्र की राजनीति में भूचाल ला दिया है, सूत्रों की माने तो घबराए उद्धव ठाकरे ने तो आनन फानन में अपनी पार्टी टूट के डर से सभी पार्टी कार्यकर्ताओ की बैठक बुलवा ली है! ताकि कोई कार्यकर्ता राज ठाकरे की सभा में नहीं जा सके, लेकिन फिर भी राज ठाकरे के मार्च में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एकजुट हुए "
"महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे ने संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) और प्रस्तावित राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) का समर्थन करते हुए रविवार (9 फरवरी) को सीएए और एनआरसी के खिलाफ रैली आयोजित करने वालों को मुंहतोड़ जवाब देने की चेतावनी दी"
मार्च से पहले प्रभादेवी स्थित 220 साल पुराने सिद्धि विनायक मंदिर में राज ठाकरे ने सपरिवार भगवान गणेश के दर्शन कर उनकी आरती की।
आजाद मैदान में रैली के दौरान राज ठाकरे ने पाकिस्तानी और बांग्लादेशी घुसपैठियों पर जोर दार प्रहार किया,और साथ ही सीएए का विरोध करने वाले मुसलमानों को भी आड़े हाथो लिया,जिस मार्ग से राज ठाकरे का मार्च निकला उस मार्ग पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया था। राज ठाकरे की पार्टी ने अवैध रूप से देश में घुसे पाकिस्तानी और बांग्लादेशी मुस्लिमों को बाहर निकालने की मांग को लेकर हिंदू जिमखाना से लेकर आजाद मैदान तक मार्च निकला गया ! इस ‘महामोर्चे’ में मनसे के लाखों कार्यकर्ताओं के साथ राज ठाकरे ने महा मोर्चे की अगुवाई की मोर्चा हिंदू जिमखाना से शुरू हो कर मरीन ड्राइव से होते हुए दक्षिणी मुंबई स्थित आजाद मैदान पहुंचा , जहां राज साहब ने लगभग 2 लाख लोगो की विशाल जनसभा को संबोधित किया,
नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ देश में हुए विरोध प्रदर्शनों और दिल्ली के शाहीन बाग में जारी आंदोलन पर राज ठाकरे ने तंज कसा, सीएए विरोध प्रदर्शनों पर सवाल उठाते हुए राज ठाकरे ने कहा कि मुझे यह नहीं समझ आ रहा कि भारतीय मुसलमान नागरिकता संशोधन कानून का विरोध क्यों कर रहे हैं।
मुंबई में अपनी सभा के दौरान समर्थकों को संबोधित करते हुए राज ठाकरे ने कहा,नागरिकता संशोधन कानून उन मुस्लिमों के लिए नहीं है जिनका जन्म भारत में हुआ है!
"सीएए का विरोध करने वाले मुसलमान ऐसा क्यों कर रहे हैं। नागरिकता संशोधन कानून उन मुस्लिमों के लिए नहीं है जिनका जन्म भारत में हुआ है। आप लोग किसे अपनी ताकत दिखाना चाहते हैं"
मुंबई पुलिस प्रवक्ता ने कहा, स्थानीय पुलिस के अलावा राज्य रिजर्व पुलिस बल, दंगा रोधी पुलिस, त्वरित कार्य बल, बम निरोधक दस्ता और 600 अतिरिक्त पुलिसकर्मी मोर्चे के मार्ग पर तैनात किए गए थे। उन्होंने कहा कि भीड़ में सादे कपड़ों में भी पुलिस तैनात थी। साथ ही ड्रोन कैमरों और सीसीटीवी से भी निगरानी रखी गई!