नए भारत का नया टैक्स स्लैब, आम आदमी का बजट

नए भारत का नया टैक्स स्लैब अब ऐसा होगा नया टैक्स स्लैब



0 फीसदी - 5 लाख कमाई पर
10 फीसदी - 5-7.5 लाख कमाई पर
15 फीसदी - 7.5-10 लाख कमाई पर
20 फीसदी - 10-12.5 लाख कमाई पर
25 फीसदी - 12.5-15 लाख कमाई पर
30 फीसदी - 15 लाख और अधिक से ऊपर की कमाई पर


मौजूदा टैक्स है कुछ ऐसा
वहीं मौजूदा टैक्स स्लैब की बात करें तो 2.5 लाख रुपए से कम की आय पर कोई टैक्स नहीं है। जिसे 5 लाख तक बढ़ा दिया गया है। उसके बाद 2.5 लाख से 5 लाख तक की आय वालों को 5 फीसदी स्लैब में रखा जाता है। वहीं, 5-10 लाख की आय वालों को 20 फीसदी टैक्स देना होता है। 10 लाख रुपए से अधिक कमाने वालों को 30 फीसदी टैक्स देना होता है।


Featured Post

आग से राख टाटा के सपने,, कहानी दर्द,, कहानी गोपाल की

वैसे तो आप अगर अपने विकराल रूप पर आ जाए तो सब कुछ बर्बाद कर देती है। लेकिन वह खुद नहीं करती किसी न किसी कारण से या किसी की लापरवाही से वह अ...