दिल्ली दंगों पर सूर्यवंशी के निर्देशक रोहित शेट्टी का झकझोरने वाला जवाब!

सुपर स्टार अक्षय कुमार अभिनीत सूर्यवंशी’ पुलिस ड्रामा पर आधारित रोहित शेट्टी की फिल्मों की अगली किश्त है। यह फिल्म  इसी माह मार्च में रिलीज होगी। हाल ही में जारी निष्कर्षों के मुताबिक, ‘सूर्यवंशी’ साल 2020 में रिलीज होने वाली सबसे प्रतीक्षित फिल्मों में से एक बन गई है। रोहित ने एक खास बातचीत के दौरान बताया, ‘‘मुझे लगता है कि हम उस उम्मीद को लेकर खुश हैं जिसके साथ लोग सिनेमाघरों में आएंगे। कई बार लोग ब्रांड की छवि को भुनाने की कोशिश करते हैं। इस मामले में ‘सूर्यवंशी’ या किसी भी और फिल्म के लिए हमने ब्रांड को भुनाने की कोशिश कभी नहीं की। हमने कड़ी मेहनत की है।’’
फिल्म निर्देशक रोहित शेट्टी सूर्यवंशी से पुलिस की अपनी दुनिया को आगे बढ़ा रहे हैं फिल्म के ट्रेलर लांच के मौके पर उन्होंने एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि उनकी फिल्मों में पुलिस पर बेवजह एनकाउंटर नहीं करती और ना ही उनकी फिल्मों में क्रूरता दिखाई जाती है दिल्ली में हुए हिंसा पर उन्होंने कहा कि यह काफी गंभीर मामला है इस समय सबसे अच्छी बात चुप रहना है! हर कोई इस मामले पर बात कर रहा है इससे दिक्कतें बड़ रही है अगर मैं कुछ कहता तो लोग सोशल मीडिया पर मेरी तारीफ करेंगे लेकिन हमारे अधिकारी सरकार और लोग वहां है, यहां बैठकर वहां की स्थिति पर बात करना आसान है इसलिए इस समय पूरे देश के लिए चुप रहना ही ठीक होगा!
#सौजन्य•मिड डे


Featured Post

आग से राख टाटा के सपने,, कहानी दर्द,, कहानी गोपाल की

वैसे तो आप अगर अपने विकराल रूप पर आ जाए तो सब कुछ बर्बाद कर देती है। लेकिन वह खुद नहीं करती किसी न किसी कारण से या किसी की लापरवाही से वह अ...