भाजपा के प्रवक्ता (पैनलिस्ट)ने कांग्रेस कार्यालय पर भेजी जलन मिटाने कि दवाई बरनाल , कहा सिंधिया जी के भाजपा प्रवेश से जिस जिस को जलन हो रही है , कृपया लगा ले! इंदौर। सिंधिया जी के कांग्रेस से इस्तीफे और भाजपा में प्रवेश से प्रदेश कांग्रेस के कई नेता जल-भून कर उल्टी सीधी बाते कर रहें है। ये जलन उनके लिए मुसीबत का सबब ना बन जाए इसलिए मैंने ऑनलाइन ऑर्डर कर प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पर बरनाल की 6 ट्यूब भेजी है। इसके साथ जल जाने पर सावधानी रखने के लिए डॉक्टरों द्वारा दी गई सलाह का एक पर्चा भी उनके पास भेजा जाएगा।
श्री जीतू पटवारी जी, नरेंद्र सलूजा जी, के के मिश्रा जी और अरुण यादव जी के नाम से भेजा ये पार्सल 2- 3 दिन में डिलेवर हो जाएगा।
ये बात भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता (पेनालिस्ट)और इंदौर के उपाध्यक्ष श्री सुमित मिश्रा ने आज जारी एक बयान में कही । उन्होंने कहा कि अमेजॉन पर किए इस ऑर्डर के साथ मैने अपना मोबाइल नंबर भी भेजा है। इनके अलावा भी यदि कांग्रेस के किसी नेता का कलेजा जल रहा हो तो उनसे आग्रह है वो मुझे 9424334000, 9425721212 पर कॉल कर ले मैं उन्हें बरनौल भी भेज दूंगा और जल जाने पर क्या -क्या सावधानी रखनी चाहिए इसका एक चिकित्सकीय पर्चा भी भेज दूंगा ताकि वे शीघ्र स्वस्थ हो सकें