वाहन चेकिंग के नाम पर अवैध वसूली, ट्रैफिक पुलिस की आड़ में एवजी लड़के कर रहे हैं , मनमानी क्रेन वालो ने बुजुर्गों को भी नहीं बख्शा !

शहर में इन दिनाें यातायात पुलिस अपनी मनमानी कर रही है। वाहन चेकिंग की आड़ में हो रही अवैध वसूली, और क्रेन वालो कि तो पूछो ही मत उनकी मनमानी तो इस तरह बड़ी हुई है कि नियम विरुद्ध कहीं से भी गाडियां उठा रहे हैं, वाहन चालकों में भारी रोष व्याप्त है!ताजा मामला है प्रशासनिक संकुल (कलेक्टर कार्यालय) इंदौर का  ठीक कलेक्टर कार्यलय सामने यातायात पुलिस के संरक्षण में निय


म विरुद्ध गली में से गाडियां उठाई , साथ ही एक बुजुर्ग  की लाइन के अंदर रखी गाड़ी भी उठाई और 100,/200 रुपए की अवैध वसूली की गई, जिसकी कोई रशीद भी नहीं दी गई,यातायात पुलिस के
दुलीचंद राजोरिया की मनमानी का पीड़ित लोगों ने विरोध किया !पीड़ितो के विरोध करने पर यातायात के एवजी लडको द्वारा खुलेआम गुंडागर्दी कि गई ,,,जहां इन्होंने एक बुजुर्ग को भी नहीं छोड़ा ,
जिसके विरोध में बुजुर्ग व्यक्ति यातायात वाहन के सामने ही धरने पर बैठ गए, यह सब देखकर भीड़ जमा होने लगी विरोध बड़ता देख यातायात जवान ने बुजुर्गों को उनकी गाड़ी वापस देने का वादा करने के, साथ ही जिनसे रुपए लिए उनको रुपए वापस करवाए  लेकिन जब तक अच्छा खासा जाम लग गया था
नाराज वाहन चालक यातायात पुलिस की मनमानी के विरूद्ध पुलिस  अधीक्षक और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपेंगे और यातायात पुलिस की मनमानी रोकने की मांग की जाएगी। 3/3/20/यातायात संस्करण के सभी फोटो, वीडियो, शौर्य ध्वज के पास सुरक्षित है!


Featured Post

आग से राख टाटा के सपने,, कहानी दर्द,, कहानी गोपाल की

वैसे तो आप अगर अपने विकराल रूप पर आ जाए तो सब कुछ बर्बाद कर देती है। लेकिन वह खुद नहीं करती किसी न किसी कारण से या किसी की लापरवाही से वह अ...