आरबीआई की बड़ी राहत, अब लोन की ईएमआई (किस्ते) 3 महीने के लिए और आगे बढ़ा दी गई है , अब 31अगस्त तक जमा करनी होगी!

केंद्र सरकार की तरफ से पांच दिनों तक तमाम सेक्टर के लिए अलग-अलग राहत पैकेज के ऐलान के 5 दिनों के बाद एक बार फिर शुक्रवार को आरबीआई ने ब्याज दरों में 40 आधार अंकों (.040 फीसदी)  की कटौती का ऐलान किया!
फोटो सोशल मीडिया अलावा सावधि कर्ज की वापसी पर जो  मोरेटोरियम सुविधा 31 मई तक के लिए दी गई थी उसे 3 महीने के लिए और बढ़ा दिया गया है! आरबीआई गवर्नर ने एम एस एम ई सेक्टर और निर्यातक समुदाय के लिए भी अतिरिक्त राहतों का ऐलान किया है!
• रेपो रेट घटाने से आम ग्राहकों को दो मोर्चों पर बड़ी राहत मिलेगी!
•पहला जिन्होंने फ्लोटिंग दर पर लोन लिया होगा उनकी ईएमआई घट जाएगी!
•दूसरा जो नया लोन लेना चाहते हैं उन्हें सस्ती दरों पर लोन मिलेगा! 
• 3 माह अतिरिक्त
मोरेटोरियम बढ़ाने से उन लोगों को राहत मिलेगी! जो इस समय करोना काल में अपने लोन कि किस्ते (ईएमआई) चुकाने में सक्षम नहीं हैं!
इस प्रकार ईएमआई पर 31 मई तक दी गई राहत अब 31 अगस्त तक यानी अब जो मोरेटोरियाम स्कीम पर 3 माह की राहत थी वह 6 माह की हो जाएगी!


Featured Post

आग से राख टाटा के सपने,, कहानी दर्द,, कहानी गोपाल की

वैसे तो आप अगर अपने विकराल रूप पर आ जाए तो सब कुछ बर्बाद कर देती है। लेकिन वह खुद नहीं करती किसी न किसी कारण से या किसी की लापरवाही से वह अ...