अभी नहीं चलेगी ट्रेनें, नियमित ट्रेनों के संचालन पर 12 अगस्त तक रोक

एजेंसी - कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए बंद चल रही नियमित ट्रेनों का संचालन 12 अगस्त तक बहाल नहीं होगा।  इन रूट ट्रेनों में रेगुलर एक्सप्रेस ट्रेलर पैसेंजर, एक्सप्रेस व मेल ट्रेनों के साथ सबअर्बन ट्रेनों का संचालन भी शामिल हैं।  हालांकि अभी तक चलाई जा रही 230 विशेष ट्रेनों का संचालन पूर्व की भांति होता रहता है।  भारतीय रेलवे ने एक सर्कुलर जारी कर कहा है कि नियमित पैसेंजर, मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन 12 अगस्त तक बंद रहेगा।  इस दौरान यात्रा के लिए जिन यात्रियों ने ट्रेन का टिकट लिया हो, वे रद्द हो जाएंगा और उसका पैसा उनके बैंक खातों में बिना किसी कटौती के वापस कर दिया जाएगा। भारतीय रेलवे के ताजा फैसले में कहा गया है कि रेगुलर ट्रेनों का संचालन का फैसला 12 अगस्त के बाद ही संभव है।  दरअसल, अभी भी चलाई जा रही 230 स्पेशल ट्रेनों को भी यात्रियों की पूरी संख्या नहीं मिल पा रही है!


Featured Post

आग से राख टाटा के सपने,, कहानी दर्द,, कहानी गोपाल की

वैसे तो आप अगर अपने विकराल रूप पर आ जाए तो सब कुछ बर्बाद कर देती है। लेकिन वह खुद नहीं करती किसी न किसी कारण से या किसी की लापरवाही से वह अ...