12 वीं के छात्र 5 अगस्त तक आवेदन कर सकेंगे ।
इंदौर/ 10 वीं और 12 वीं कक्षा में फेल होने वाले छात्रों को पास होने का एक और मौका देने के लिए मप्र राज्य ओपन स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा रुक जाना नहीं योजना के तहत परीक्षा ली जाती है । इस वजह इस योजना के तहत 17 अगस्त से परीक्षाएं शुरू होंगी।मप्र राज्य ओपन स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा इसके लिए टाइम टेबल भी जारी कर दिया गया है ।
' रुक जाना नहीं ' योजना के तहत कक्षा 10 वीं के छात्रों के लिए आवेदन करने की समय सीमा खत्म हो गई है और इस वर्ष इंदौर जिले के करीब तीन हजार छात्र इस योजना के तहत कक्षा दसवीं की परीक्षा में शामिल होंगे । योजना के तहत परीक्षा में शामिल होने के लिए कक्षा 12 वीं के छात्र 5 अगस्त तक आवेदन कर सकेंगे । पिछले वर्ष 10 वीं व 12 वीं के 1 लाख 45 हजार छात्रों ने इस योजना के तहत परीक्षा में शामिल हुए थे । इनमें से करीब 65 हजार छात्र उत्तीर्ण हुए थे ।