आजादी के पर्व15अगस्त पर भी,,, अरविंद केजरीवाल को भारत माता की जय और"वंदे मातरम से परहेज क्यों है?

दोस्तों स्वतंत्रता दिवस की बहुत-बहुत बधाइयां,,, 


स्वतंत्रता दिवस देश भर में बड़े जोश और हर्षोल्लास मना रहा है!


74वें स्वतंत्रता दिवस के समारोह में लाल किले की प्राचीर से पीएम नरेंद्र मोदी ने भाषण के बाद जब 'भारत माता की जय' और  'वंदे मातरम' के नारे लगाए तो  उस समय अरविंद केजरीवाल हाथ बांधे बैठे रहे, और भारत माता की जय,"वंदे मातरम" के नारों से परहेज करते दिखाई दिए!


https://youtu.be/6tfC1vT20DQ


 


हालांकि उनके आसपास बैठे सभी लोग हाथ उठाकर नारे लगा रहे थे। जब हाथ उठाकर सबने बोला 'वंदे मातरम', तो केजरीवाल हाथ बांधे क्यों बैठे रहे। जिससे एक बार फिर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का "वंदे मातरम" विरोधी चेहरा सामने आया तो सवालों के घेरे में आ गए हैं।


Featured Post

आग से राख टाटा के सपने,, कहानी दर्द,, कहानी गोपाल की

वैसे तो आप अगर अपने विकराल रूप पर आ जाए तो सब कुछ बर्बाद कर देती है। लेकिन वह खुद नहीं करती किसी न किसी कारण से या किसी की लापरवाही से वह अ...