आप भी श्री राम मंदिर निर्माण में सहयोग देना चाहते हैं, तो आपको बता दें कि श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के दो बैंक खाते हैं। पहला सेविंग अकाउंट (बचत खाता) और दूसरा करंट अकाउंट (चालू खाता) है। दानदाता यदि अंग्रेजी में ट्रस्ट का नाम लिखेंगे तो श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र लिखेंगे और क्षेत्र की स्पेलिंग केएसएचईटीआरए (KSHETRA) लिखेंगे।
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के बैंक अकाउंट सेविंग अकाउंट (बचत खाता) - 39161495808 (IFSC Code)- SBIN0002510 करंट अकाउंट (चालू खाता) - 39161498809 (IFSC Code)- SBIN0002510 पैन नंबर- AAZTS6197B बैंक का नाम- स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ब्रांच- अयोध्या
देश भर में श्री राम मंदिर निर्माण का उल्लास व्याप्त है। निर्माण की पुण्य सलिला में हर कोई दान का पुण्य लाभ लेना चाहता है। जनमानस में यह भावना व्याप्त है, कि कुछ ना कुछ तो मुझे भी दान करना ही है! सभी आय वर्ग के साथ भिन्न भिन्न मत और पंथ के अनुयायी व संत मंदिर निर्माण के यज्ञ में दान रूपी आहुति डाल रहे हैं! दानियों की इसी कतार में अन्नदाताओं का हौसला देखते बन रहा है । देश के कोने - कोने से किसान मनीऑर्डर भेज रहे हैं । इनकी धनराशि भले ही कम हो , लेकिन उत्साह मंदिर के शिखर जैसा है । कर्नाटक के हल्ली निवासी किसान जयकुमार ने सौ रुपये का मनीऑर्डर भेजा है , कर्नाटक केहीवीएन अय्यर ने तीन सौ रुपये भेजकर मंदिर निर्माण शुरू होने पर हर्ष व्यक्त किया है । नागपुर ( महाराष्ट्र ) के अभियंग ने तो मिट्टी के साथ ही दो हजार रुपए भेजे । इसी तरह राजस्थान , मध्यप्रदेश , गुजरात , आध्र प्रदेश सहित देश के कई हिस्सों से किसानों ने सौ रुपये से लेकर यथासंभव धनराशि मनीऑर्डर से भेजी है। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कार्यालय के प्रभारी प्रकाश कुमार गुप्त बताते हैं कि मनीऑर्डर से धनराशि भेज कर लोग इसके मिलने की सूचना भी फोन से लेते हैं । मंदिर निर्माण के लिए धनराशि भेजने वालों में महिलाएं भी पीछे नहीं हैं । गोमती नगर विस्तार लखनऊ की दीपिका सिंह ने पांच हजार का चेक भेजा है । इसी तरह गंगापुर देवापुर महबूबगंज अयोध्या की तारा सिंह ने सोमवार को पांच हजार एक सौ रुपये भेजे हैं ।