शौचालय गंदे दिखे तो खुद सफाई करने में जुटे मप्र के ऊर्जा मंत्री: प्रद्युमन सिंह तोमर

मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर शुक्रवार दोपहर को ग्वालियर के संभागायुक्त कार्यालय पहुंचे ।


जब वे शौचालय गए तो वहां गंदगी देख हैरान रह गए । परिसर में बने शौचालय में दुर्गंध के कारण प्रवेश करना भी मुश्किल था । तोमर ने ब्रश मंगाया और शौचालय की सफाई में जुट गए।


जब मंत्री तोमर शौचालय की सफाई में जुटे थे , तब कुछ महिला कर्मचारियों ने परेशानी साझा की।स्वच्छता को लेकर सदैव सजग रहने वाले तोमर गंदगी देख खुद मैदान में उतर जाते हैं! मालूम हो , मंत्री तोमर पहले भी नाली में उतरकर सफाई करने पर चर्चा में रह चुके हैं!  


"मैं तो संभागायुक्त से मिलने पहुंचा था।शौचालय की गंदगी देख विचलित हो गया । महिला कर्मचारियों ने भी पीड़ा बताई।"  - प्रद्युम्न सिंह तोमर , ऊर्जा मंत्री , मध्य प्रदेश


Featured Post

आग से राख टाटा के सपने,, कहानी दर्द,, कहानी गोपाल की

वैसे तो आप अगर अपने विकराल रूप पर आ जाए तो सब कुछ बर्बाद कर देती है। लेकिन वह खुद नहीं करती किसी न किसी कारण से या किसी की लापरवाही से वह अ...