उधारी के रुपए नहीं लौटाने पर कर दी हत्या,,, पहले तकादा फिर हत्या,,,


इंदौर । पलासिया क्षेत्र स्थित शुभ लाभ अपार्टमेंट के सिक्योरिटी गार्ड रामबाबू की पिछले दिनों हुई हत्या के मामले में पुलिस ने हत्या आरोपी महेश कैथवास निवासी पंचम चोट की फैल को गिरफ्तार किया है । वह बिंदुओं पहले सोमनाथ की जूनी चाल में रहता मोबाइल था।कुछ माह पूर्व उसने सिक्योरिटी गार्ड आरोपी रामबाबू पिता शिवनारायण राजपूत निवासी राजीव आवास कॉलोनी को 7 हजार रुपए उधार दिए थे , लेकिन बार- बार तकादा किए जाने के बावजूद रामबाबू राशि नहीं लौटा रहा था । इससे खफा होकर उसने उसे रास्ते से हटाने के लिए अपार्टमेंट पहुंचकर उसकी गला रेतकर हत्या कर दी और लाश को गार्ड रूम में पटककर भाग खडा हुआ था ।  भागते समय उसने अपने भाई को फोन  किया था और कहा कि घर मत जाना । ने हत्या के दौरान आरोपी के सिर में भी चोट लगी थी । पुलिस ने मामले में कई बिंदुओं की जांच की और आखिरकार मोबाइल की लोकेशन के आधार पर आरोपी को धरदबोच लिया । घटना के बाद आरोपी तेजाजी नगर में रहने वाले अपने जीजा के घर भी गया था , लेकिन पुलिस के पहुंचने के पहले ही भाग खड़ा हुआ था । हालांकि पुलिस इस मामले में अवैध संबंधों को लेकर जांच कर रही थी । इस दौरान दर्जनों लोगों से पूछताछ की गई थी महेश को खंडवा से पकड़कर लाया गया । उससे हत्या में उपयुक्त चाकू बरामद कर लिया गया है ।


Featured Post

आग से राख टाटा के सपने,, कहानी दर्द,, कहानी गोपाल की

वैसे तो आप अगर अपने विकराल रूप पर आ जाए तो सब कुछ बर्बाद कर देती है। लेकिन वह खुद नहीं करती किसी न किसी कारण से या किसी की लापरवाही से वह अ...