उपचुनाव की हलचल : भांडेर में 164 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण - शिलान्यास
भांडेर / दतिया हमारे 20 योद्धाओं को जो गद्दार कहे , गद्दार वो है । गद्दार कमलनाथ , दिग्विजय सिंह हैं । इन्होंने वादा करने के बाद भी किसानों का कर्ज माफ नहीं किया , बेरोजगारों को भत्ता नहीं दिया , गरीब कन्याओं को विवाह की राशि नहीं दी । जो सरकार जनविरोधी नीतियों पर चलेगी , भ्रष्टाचार करेगी , उस सरकार को ज्योतिरादित्य सिंधिया नीचे लाएगा ।
यह बात रविवार को दिख भांडेर में आयोजित सभा में राज्यसभा सांसद दिय ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कही । इस दौरान जन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान , ज्योतिरादित्य ने कि सिंधिया , गृहमंत्री डॉ . नरोत्तम मिश्रा और पूर्व मिल विधायक रक्षा संतराम सिरौनिया ने 164 करोड़ था , 66 लाख के विकास कार्यों का भूमिपूजन व वह जन मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने प्रदेश के दिया साथ गद्दारी की । जनता को चेहरा सिंधिया का छात्र लोकार्पण किया । दिखाया और मुख्यमंत्री कमलनाथ को बनाया गया। कमलनाथ ने ग्वालियर चंबल की जनता के पीठ में छुरा घोंप दिया। कमलनाथ ने विकास के साथ पिचकारी की। विधायकों से मिलने के लिए उनके पास समय नहीं होता था, लेकिन उद्योगपतियों, ठेकेदार, माफिया से वह अलग कमरे में बात करते हैं। उन्होंने जनकल्याणकारी योजनाओं का बंद कर दिया। बुजुर्गों की तीर्थ दर्शन, संबल और छात्रों की लैपटॉप योजना बंद कर दी।