हाइलाइट्स:
∆ फूल सिंह बरैया ने स्वर्ण समाज की महिलाओं को लेकर आपत्तिजनक अभद्र टिप्पणी की,,,
∆ फूल सिह बरैया ने सवर्णों के लिए अपमानजनक बयान बाजी की वीडियो वायरल होने पर सवर्णों ने बरैया के खिलाफ खोला मोर्चा,,,
∆ उपचुनाव में कांग्रेस के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकता है सवर्णों का गुस्सा,,,
∆ स्वर्ण समाज में जबरदस्त आक्रोश बरैया और कांग्रेस के खिलाफ पूरा सवर्ण समाज गोलबंद हो रहा है।
शांति प्रिय मध्यप्रदेश में जातीय जहर घोलने का यह प्रयोग. कहीं कांग्रेस को ही ना भारी पड़ जाए।
क्योंकि प्रदेश की शांतिप्रिय जनता ने जातिवाद को हमेशा से नकारा है। वैसे भी अगर जातिवाद का जहर फैलाकर कांग्रेस चाहे एक सीट पर फायदा उठा ले.
लेकिन उपचुनाव की बाकी सीटों पर नुकसान होना तय है। प्रदेश इस तरह की गंदगी फैलाने वालों को कभी माफ नहीं करता है।
फूल सिंह बरैया की राजनीति ही जातिवाद पर टिकी हुई है। लेकिन प्रदेश की जनता ने उनको कभी फलने फूलने का मोका नहीं दिया। क्योंकि हमारा शांतिप्रिय मध्यप्रदेश हमेशा से जातिवाद के खिलाफ ही रहा है।
इसलिए कई पार्टियां बदलने के बाद भी फूल सिंह बरैया कभी भी प्रदेश में सफल नहीं हो सका l इस बार फूल सिंह बरैया कांग्रेस की नाव पर सवार है, लेकिन उसकी इन हरकतों से तो ऐसा लगता है, कि वह कांग्रेस की नैया भी डुबो देंगा। वह कहते है ना, हम तो डूबे सनम तुम्हें भी डूबा देंगे।
ग्वालियर /फूल सिंह बरैया का बयान समाज को बाटने वाला. विवादित बयान पर प्रदेश की राजनीति में उबाल, सवर्णों सहित समाज के सभी वर्गो में बरैया को लेकर जबरदस्त आक्रोश है. उपचुनाव की सभी सीटों पर कांग्रेस को बड़े नुकसान का अनुमान, उपचुनाव में कांग्रेस के लिए टेंशन! एमपी में विधानसभा के उपचुनावों से ठीक पहले मांडेर से कांग्रेस उम्मीदवार फूल सिंह बरैया के विवादित बयान के खिलाफ इलाके में गोलबंद हो गया है।
शनिवार को डबरा के अग्रसेन चौराहे पर सवर्ण समुदाय के लोगों ने एकत्रित होकर बरैया के बयान पर विरोध जताया। लोगों ने मुर्दाबाद के नारे लगाते हुआ उनका पुतला जलाया एफआईआर दर्ज करने की भी मांग की। सवर्ण समुदाय के लोगों ने चेतावनी दी है कि बरैया ने माफी नहीं मांगी तो वे और बड़ा प्रदर्शन करेंगे।
दरअसल, फूल सिंह बरैया का एक विडीओ सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में वे विवादित बयान देते नजर आ रहे हैं। वीडियो में सभा को संबोधित करते हुए फूल सिंह बरैया कह रहे हैं कि अभी भी वक्त है,
अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों को जाग जाना चाहिए वरना सवर्ण देश को हिंदू राष्ट्र बना देंगे। उन्होंने कहा कि मुसलमानों से भारत छोड़ने की बात करने वाले सवर्णों को पहले खुद देश छोड़ना चाहिए क्योंकि वह मुसलमानों के बाद भारत आए हैं।
उसने यह भी कहा कि अनुसूचित जाति के लोग और मुसलमान एक ही पिता की संतान हैं, चाहे तो डीएनए टेस्ट करा लिया जाए। उन्होंने ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री विंस्टन चर्चिल के एक भाषण का उदाहरण देते हुए बताया कि एक बार जब हिंदुओं ने अंग्रेजों से भारत छोड़ने की मांग की तो चर्चिल ने कहा कि अगर भारत के मूल निवासी इस बात की मांग करेंगे तो विचार किया जाएगा।
उसने लोगों से एकजुट होने की अपील करते हुए कहा कि यदि हम एक हो गए तो वे 15 हैं हम 85। वे मुकाबला नहीं कर पाएंगे। अपने संबोधन में
•उसने सवर्ण समाज की महिलाओं के लिए काफी आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग किया। उसका महिलाओं पर आपत्तिजनक अभद्र बयान के वायरल होने के बाद सवर्णों ने उसके खिलाफ जबरदस्त गुस्सा ओर आक्रोश है। लोगो ने उसके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. और इसका उपचुनाव पर असर पड़ने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता।
स्वर्ण समाज की महिलाओं पर बरेया के आपत्तिजनक बयान से कांग्रेस को उपचुनाव में जबरदस्त नुकसान का अनुमान है। इस बयान के चलते स्वर्ण समाज कांग्रेस से अच्छा खासा नाराज हो चुका है। बरैया और कांग्रेस के खिलाफ पूरा समाज गोलबंद हो रहा है।