गंगवाल फ्लोर फूड्स संगम नगर आटा फैक्ट्री में काम करने वाली 20 वर्षीय युवती की मौत के मामले में संचालक पर केस दर्ज, पुलिस विवेचना में अंततः सत्य की जीत हुई।।

इंदौर/ एरोड्रम पुलिस के अनुसार स्कीम नंबर 51 स्थित आटा फैक्ट्री में काम करने वाली आरती पटेल की मौत के मामले में फैक्ट्री संचालक तेजकुमार गंगवाल और लक्ष्मण कुमावत के विरुद्ध केस दर्ज किया गया है।  पुलिस ने जांच में पाया कि फैक्ट्री संचालक ने बिना कोई ट्रेनिंग दिए व बिना सुरक्षा संसाधनों के मशीन पर बिठा दिया। जिस वजह से महिला कर्मचारी आरती पटेल का
 चक्की के पट्टे में दुपट्टा फसा और गर्दन मशीन के एक हिस्से में आ गई। जिससे आरती की मौत हो गई। आरती पटेल की उम्र 20 वर्ष थी। और घटना 28 सितंबर की है। पुलिस विवेचना में अंततः सत्य की जीत हुई और आरोपियों पर मुकदमा दर्ज किया गया।10/db

Featured Post

आग से राख टाटा के सपने,, कहानी दर्द,, कहानी गोपाल की

वैसे तो आप अगर अपने विकराल रूप पर आ जाए तो सब कुछ बर्बाद कर देती है। लेकिन वह खुद नहीं करती किसी न किसी कारण से या किसी की लापरवाही से वह अ...